Tuesday , January 7 2025
वायदा बाजार में सोना चमका, अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए रहा इतने का भाव

वायदा बाजार में सोना चमका, अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए रहा इतने का भाव

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों की लिवाली से वायदा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 111 रुपये की बढ़त के साथ 30,281 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने का मूल्य 111 रुपये या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,281 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. इसमें 297 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वहीं दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए मूल्यवान धातु का भाव 91 रुपये या 0.30 प्रतिशत मजबूत होकर 30,488 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 14 लॉट के लिये कारोबार हुआ.वायदा बाजार में सोना चमका, अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए रहा इतने का भाव

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाए जाने से वायदा बाजार में सोने के भाव पर असर पड़ा. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 1,204 डालर प्रति औंस रहा.

हाजिर भाव में आएगी तेजी
जानकारों का कहना है कि आगामी त्योहारी सीजन में सोने की हाजिर मांग बढ़ेगी. इसलिए आगे तेजी रह सकती है. हाजिर बाजार में सोने का भाव 31 हजार के आस-पास है. उनका कहना है कि दिवाली तक भाव करीब 32,000 के स्तर पर पहुंच सकता है. 

सोने में फिलहाल रहेगी गिरावट
-अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दर दो से तीन बार बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
-डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों में तेजी नहीं आ रही क्योंकि सोना खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही
-फिलहाल भारत और चीन में सोने के हाजिर बाजार में मांग काफी कम हो गई है
– अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा

आगे क्यों चमकेगा सोना
-दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन में कारोबारी युद्ध बढ़ने से सोने की मांग में तेजी आएगी
-दुनिया के कई देशों में महंगाई में तेजी आई है जिससे सोने की मांग में तेजी आ सकती है
-भारत में आगामी महीनों में जोरदार त्योहारी सीजन होगा जिससे सोने का हाजिर भाव चढ़ेगा

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com