Tuesday , January 7 2025

वायु सेना की 84वीं वर्षगांठ पर साइकिल अभियान आयोजित

yaलखनऊ। वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब (बीकेटी) लखनऊ से वायु सेना की 84वीं वर्षगांठ पर शाहजहांपुर के लिए साहसिक साइकिल अभियान दल को स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन तरूण चौधरी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विंग कमांडर जेडी मसुरकर के नेतृत्व में आयोजित इस साइकिल अभियान दल में पांच वायु सेना अधिकारियों सहित चार एयरमैन शामिल थे। अभियान दल के सदस्य शाहजहाॅंपुर पहुंचकर वहां छावनी स्थित केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुए।

इस दौरान शाहजहाॅंपुर में अभियान दल के साथ वहां की इंफैन्टी ब्रिगेड ने सच्ची ज्वाइंटमेनशिप का परिचय देते हुए अपने एक साइकिल अभियान दल को वायु सेना के साइकिल अभियान दल के साथ वापसी बीकेटी के लिए रवाना किया। इस अभियान दल के सदस्यों को वायु सेना स्टेशन बीकेटी पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अभियान दल ने कुल 340 किमी की दूरी तय की।

गौरतलब है कि आने वाले 08 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना अपनी 84वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। भारतीय वायु सेना ने न केवल अपने आदर्श वाक्य ‘टच द स्काई विद ग्लोरी’ को अपनाते हुए अपार उपलब्धियाॅं हासिल की है, बल्कि सायकिल अभियान के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य भी किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com