जम्मू। अलगाववादियों द्वारा यूएन की तरफ मार्च व प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर के सात पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। पिछले 6 दिनों से सड़को पर वाहनों की आवाजाही में जहां एक ओर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी, वहीं आज सड़कें रेगिस्तान की तरहं नज़र आ रही हैं। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियातन तौर पर सात पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया है।
नौहाटा, खानयार, रैनवारी, सफाकदल, महाराज गुंज, मैसूमा तथा बटमालू क्षेत्रों के पुलिस थानों के अंर्तगत कर्फ्यू लागू किया गया है। कश्मीर घाटी के बाकी हिस्सों में लोगों के एक जगह जमा होने पर प्रतिबंध लगाये गये हैं। अलगाववादियों ने आज यूएन मुख्यालय तक मार्च का आवाहन किया जिसके चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया है।
वहीं दूसरी ओर आज 91वें दिन भी बंद जारी है। बंद के कारण लोग अपने घरों में बंद होकर रह गये हैं। रोजाना की तरहं दुकाने व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षा संस्थान बंद हैं। इस दौरान आज तक हिंसक झड़पों में 90 के करीब लोग घायल हो चुके हैं तथा 12,000 के करीब लोग घायल हो चुके हैं।