लखनऊ । मेमोरा स्थित वायुु सेना स्टेशन में वायुु सेना पत्नी कल्याण संघ ने मंगलवार को महिलाओं एवं छात्राओं को गुर सिखाने की कार्यशाला का आयोजन किया। सुबह तकरीबन 10 बजे से शुरू हुई कार्यशाला में जवानों की महिलाओं के अलावा स्कूली छात्राएं और स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्हें अनुशासित होकर सब कुछ देखने और प्रशिक्षक का अनुसरण करने की नसीहत दी गई।
कार्यशाला में ‘रेड ब्रिगेड’ के विशेषज्ञों द्वारा दिए गए आत्मरक्षा के गुर को महिलाओं ने आत्मसात करने का प्रयास किया। अनुभवों का साझा करते हुए विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को प्रतिकूल परिस्थितियों में बचाव के तरीके बताए। प्रतिभागियों का बढ़ा उत्साह उनके बढ़े आत्मविश्वास की गवाही दे रहे थे। वायुु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अगस्टीन ने आत्म-सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा, ‘‘महिलाओं के हित में किया जाने वाला यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं में खुद को पैरों पर खड़ा करने के प्रति जागरूक बनाया जा सकता है।’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal