लंदन। दुनिया की नंबर वन जोड़ी और भारत की गत चैंपियन सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया को पुरुष युगल में हार का सामना करना पड़ा। सानिया और हिंगिस ने केवल 46 मिनट में कोर्ट 17 पर खेले गए मैच में अमेरिका की क्रिस्टियाना मैकाले और लाटविया की येलेना ओस्टापेंको 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी। इस बीच पुरुष युगल में हालांकि बोपन्ना और मर्जिया का अभियान तीसरे दौर में ही थम गया। इस छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जान पियर्स के हाथों दो घंटे 55 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-2, 3-6, 4-6, 7-6, 6-8 से हार का सामना करना पड़ा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal