वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर बुधवार को छात्र आन्दोलन से गरमाया रहा। इस दौरान छात्रो ने विश्वविद्वालय के चीफ प्राक्टर प्रो.योगेन्द्र सिंह पर दलित छात्रों को पिटने का आरोप लगा पंत प्रशासनिक भवन के सामने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी श्री सिंह से जमकर गरमागरम बहस हुयी। छात्रो के तेवर देख परिसर में सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया।
इस मामले को लेकर आन्दोलन कर रहे छात्रनेता राहुल राज ने मीडिया कर्मियेा को बताया कि बीकाम द्वितीय वर्ष का दिव्यांग छात्र विनोद कुमार डा.अम्बेडकर छात्रावास के बाहर अपनी ट्राईसाइकिल खड़ा कर रहा था। जिस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियो ने ट्राईसाइकिल खड़ा करने से मना किया। इस पर दिव्यांग छात्र ने कहा कि छात्रावास से दूर साइकिल खड़ा करने पर परेशानी होगी। इसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मी व छात्र में कहासुनी हो गयी। तब तक अन्य छात्र भी जुट गये । सुरक्षा कर्मियेा ने भी इसकी जानकारी चीफ प्राक्टर प्रो.योगेन्द्र सिंह को दी। सूचना पाते हीश्री सिंह मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देकर छात्रावास के बाहर खड़ी टाईसाइकिल व अन्य वाहनों का ढ़केलवा दिया। दिव्यांग छात्र ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटायी कर दी। राहुल ने बताया कि इसकी जानकारी हमलोगो को हुयी तो यहां आ गये। प्रर्दशन कारी छात्रों ने चीफ प्राक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिगरा थाने में तहरीर देने के बाद अनुसूचित जाति जन जाति आयोग को भी पत्र लिखा । उधर चीफ प्राक्टर प्रो.योगेन्द्र सिंह ने दलित छात्र की पिटाई को सिरे से नकार दिया।