नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कश्मीर में ताज़ा स्थिति पर विचार करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे । सूत्रों ने कहा इस बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि एक संसदीय दल को कश्मीर भेजा जाये, यद्यपि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है।
बुधवार को राज्य सभा में पूरे दिन कश्मीर पर चर्चा हुई जिसमें लगभग सभी दलों ने सरकार से मांग की कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाये जिसमें कश्मीर की ताज़ा सिथति पर चर्चा की जाये । कुछ दलों ने यह भी मांग की कि एक संसदीय दल को कश्मीर भेजा जाये।
राज्य सभा में कांग्रेस के सांसद और कश्मीर के पूर्व महाराजा डॉ कर्ण सिंह ने सरकार से एक ‘एम्पॉवर्ड ग्रुप’ के गठन की मांग की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal