कानपुर। नर्सिंगहोम में प्रसूता की मौत के बाद हुए बवाल में प्रबधन ने सपा नेत्री समेत 60 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अस्पताल की जांच के लिये पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट भेजी है।विधनू थानाक्षेत्र स्थित सकरापुर गांव निवासी किसान रामशंकर ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को इलाज के लिए नौबस्ता के यशोदानगर स्थित कबीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। आपरेशन के जरिए बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरु कर दिया। बवाल को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया।पति ने पुलिस को तहरीर देकर आपरेशन करने वाली महिला डा. सुषमा दीक्षित सहायक मुस्कान को गिरफ्तारी की बात कही। सीओ के हस्तक्षेप के बाद परिजन शांत हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया। यशोदा नगर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने भीड़ को भडकाने के चलते सपा महिला सभा की नगर सचिव किरन यादव को नामजद कर 60 लोगों पर सडक जाम, तोडफोड़, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, आरती का शव पोस्टमार्टम जाने के बाद संचालक अस्पताल में ताला डालकर नदारद हो गया। सीओ ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया सीएमओ से अस्पताल की जांच के लिये डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।