शोणितपुर। नगालैंड के आतंकी संगठन नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालैंड (एनएससीएन) इसाक मुइवा (आईएम) आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए विद्यार्थियों को स्लीपर सेल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इसका खुलासा उपरी असम के तिनसुकिया जिले में पकड़े गए चार विद्यार्थियों से पूछताछ के बाद हुआ है।
पुलिस ने आज रविवार को बताया है कि बीते कल देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर जिले के तिनिकोनिया इलाके से चारों को गिरफ्तार किया गया। चारों एनएससीएन (आईएम) के इशारे पर अरुणाचल प्रदेश के देवोमाइली से एक जूनियर इंजीनियर लोवा एकार का अपहरण कर तिनसुकिया जिले के तिनिकोनिया इलाके में बंधक बनाकर रखे हुए थे। पुलिस ने आज बंधकों के कब्जे से छुड़ा लिया है।
गिरफ्तार चारों युवकों के पास से एक पिस्तौल, 9 चक्र जीवित कारतूस, 10 हजार रुपए, ब्लैंक चेक और एक कार, मोबाइल हैंडसेट आदि को जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपहर्ताओं में से दो की पहचान नागातू सूमी और कामरी वाई क्रसिंग के रूप में की गई है। जबकि दो नाबालिक बताए गए हैं। पुलिस चारों से गहन पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि एनएससीएन (आईम) का केंद्र सरकार के साथ संघर्ष विराम किए हुए है।