भुवनेश्वर : बीजू जनता दल के तालचर से विधायक ब्रज किशोर प्रधान उर्फ बापू के खिलाफ सोशल मिडिया में लगे आरोपों पर पार्टी विधायक के साथ खड़ी है। विधायक पर आरोप लगा है कि भूषण कंपनी में एक छात्रा के पिता की नौकरी करवा देने के एवज में छात्रा से विधायक की डील हुई थी। विधायक ने इस खबर को आधारहीन एवं चरित्र हनन की घिनौनी साजिश बताते हुए दोषी को गिरफ्तार करने की माग की है। इसे लेकर बीजू जनता दल ने भी तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए आज 12 घटे का तालचर बंद करने का आह्वान दिया है। –