टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज में भले ही अपनी बल्लेबाजी की आलोचना का सामना नहीं कर रहे हों, लेकिन उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में जरूर है. सीरीज हार कर 3-1 से पिछड़ने के बाद अभी विराट सीरीज के आखिरी टेस्ट की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में उन्होंने एक किस्से का खुलासा कि वे ऑस्ट्रेलिया में मैच से बाहर होने वाले थे.
यह वाकया साल 2012 के टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का है. उस समय टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सिडनी टेस्ट खेल रही थी और विराट इस सीरीज में खास नहीं कर पा रहे थे. इस मैच में केवल 68 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी. विराट ने विजडन क्रिकेट मैगजीन से बातचीत करते समय इस किस्से के बारे में विराट ने बताया कि फील्डिंग के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को अभद्र इशारा किया था.
दर्शकों से तंग हुए थे विराट
विराट ने बताया, “एक बात जो मुझे याद है कि एक समय मैं सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से तंग आ गया था और मैंने उन्हें ऊंगली दिखाने का फैसला कर लिया था.” इसके अगले दिन मैच रैफरी रंजन मुदगले ने विराट को बुलाया और उन्होंने पूछा, “कल बाउंड्री पर क्या हुआ था.” विराट ने कहा कि कुछ खास नहीं केवल एक हलका सा मजाक था.” विराट के इस जवाब पर रंजन ने उन पर न्यूजपेपर फेंक दिया. “उस अखबार में मेरी ऊंगली दिखाते हुए बड़ी तस्वीर छपी थी”, विराट ने बताया. “तब मैंने कहा, ‘मुझे माफ कीजिए, प्लीज मुझे बैन मत कीजिए.’ मैं किसी तरह से वहां से छूटा. वे बढ़िया इंसान थे, उन्होंने मुझे समझा, मैं युवा था औ र ऐसी चीजें कई बार हो जाती हैं.
ऐसी बातों का अफसोस नहीं, लेकिन हंसी आती है
विराट ने कहा कि उन्हें इस और इस तरह के कई वाकयों को याद कर हंसी तो आती है लेकिन उन्हें उसका अफसोस नहीं हैं. उनके तरीके नहीं बदले हैं. उनका मानना है कि वे दुनिया या किसी और के लिए नहीं बदलने वाले. विराट इस समय अपनी कप्तानी की आलोचना का सामना कर रहे हैं. इंग्लैंड के वर्तामान दौरे पर वे चार में से तीन मैच गंवा चुके हैं जिनमें से दो काफी नजदीकी मुकाबले रहे थे.
इन मैचों में, माना जा रहा है कि, विराट ने बतौर कप्तान कई ऐसी चूकें कीं जिससे मैच भारत के हाथ से फिसल कर इंग्लैंड की झोली में चला गया. अभी विराट का पूरा ध्यान शुक्रवार से शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मैच पर है जो कि ओवल में होना है. विराट इस सीरीज में शानदार फॉर्म हैं और दो शतकों के साथ 544 रन बना कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.