बेंगलुरु । स्टीव स्मिथ के LBW डिसिजन पर DRS लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से पूछने का विवाद और तूल पकड़ता जा रहा है।
विराट कोहली ने लगाया स्मिथ पर ‘धोखे’ का आरोपमैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कंगारू कैप्टन के इस बर्ताव की निंदा की और उन पर धोखे का आरोप लगाया।
भारतीय कैप्टन ने कहा कि मैं उनके (स्टीव) खिलाफ उस शब्द को बोलना नहीं चाहता हूं, लेकिन उन्होंने किया यही (धोखा) था।
बता दें मैच के चौथे और निर्णायक दिन आज स्टीव स्मिथ उमेश यादव की गेंद पर जब LBW आउट हुए, तो उन्होंने अंपायर के इस डिसिजन पर DRS लेना चाहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास बचे एकमात्र DRS रिव्यू को वह बर्बाद नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से पूछा कि क्या वह अंपायर के अपने खिलाफ गए इस निर्णय को चैलेंज करें या नहीं। स्टीव का यह बर्ताव खेल भावना के खिलाफ है।