नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने एक ब्रांड के लिए 100 करोड़ की डील साइन की है।
मीडिया खबरों के मुताबिक कोहली ने स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल ब्रांड प्यूमा से 8 साल के लिए डील साइन की है।
इस डील को साइन करने के बाद विराट पहले ऐसे खिलाड़ी है, जो एक ब्रांड के लिए 100 करोड़ लेंगे।
बता दें कि इससे पहले प्यूमा ने इतनी बड़ी डील जमैकन स्प्रिंटर यूसैन बोल्ट-असाफा पॉवेल, फ्रेंच फुटबॉलर थियरे हेनरी-ओलिवर जिराड के साथ की थी। विराट ने इस डील को लेकर एक ट्वीट भी किया था।
एंडोर्समेंट डील के मुताबिक कोहली को 1 साल में 12-14 करोड़ का फिक्स्ड अमाउंट मिलेगा। इस डील को लेकर विराट का कहना है कि वो फक्र महसूस कर रहे हैं कि वो प्यूमा से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं और प्यूमा लंबी पार्टनरशिप के लिए कमिटेड हैं। कंपनी को जिस तरह की पॉपुलैरिटी मिली है, उससे मैं काफी इम्प्रैस्ड हूं। प्यूमा ने कम समय में अपनी खास जगह बनाई है।’