मुंबई। अभिनेता राहुल देव एक धारावाहिक से छोटे परदे का रुख करेंगे। भले ही बिग बॉस में वे लंबी पारी न खेल पाए हों, लेकिन उन्हें बतौर एक्टर टीवी पर आने का मौका जरूर एक चैनल ने दिया है।
फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले राहुल जल्द ‘दिल बोले ओबेराय’ नाम के धारावाहिक में दिखेंगे। ये धारावाहिक पहले से ऑन एयर ‘इश्कबाज’ की नई कड़ी है।
‘इश्कबाज’ में अनिका और शिवाय की प्रेम कथा दिखाई जाएगी, वहीं ‘दिल बोले ओबेराय’ में रुद्र और ओमकारा की प्रेम कथा दिखाई जाएगी।