मुंबई। अमेरिकन एडलट स्टार मिया खलिफा HIV पॉजिटिव हैं ऐसी खबरें फैली हुई थी। मिया खलिफा के बारे में एक बात काफी पॉपुलर है कि ये खुद से जुड़ी किसी भी अफवाह का खंडन नहीं करती। अपने बारे में उड़ी अफवाहों पर सफाई देकर वो उन लोगों का कॉन्फिडेंस नहीं बढ़ाना चाहती।
लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसमें ये कहा जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट्स में मिया HIV पॉजिटिव पाई गई हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि वायरल हो रही ये खबर बिल्कुल झूठ है। जिस वेबसाइट ने इस बात का दावा किया है, उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है।
साथ ही जिस दिन मेडिकल टेस्ट होने की बात कही गई थी, उस समय मिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी जिम फोटो पोस्ट की थी। पोस्ट में कहा गया था कि मिया ने अमेरिका से बाहर जाकर ये टेस्ट करवाया है। जबकि उस दिन मिया अपने इंस्ट्रक्टर के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थीं।