धर्मशाला । कप्तान गौतम गंभीर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने हरियाणा को 5 विकेट से हरा दिया।
हरियाणा की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी। उसके लिए सर्वाधिक 21 रन निचले क्रम के बल्लेबाज शिवम चौहान ने बनाए।
दिल्ली के लिए प्रदीप सांगवान ने दो विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा को 1 विकेट मिला।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। गंभीर ने हालांकि एक मोर्चा संभालकर टीम की जीत सुनिश्चित की ।
भारतीय टीम से बाहर गंभीर ने 44 गेंद में 11 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। दिल्ली ने एक ओवर और पांच विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
हरियाणा इस हार के बावजूद बेहतर रन औसत के आधार पर 4 मैचों में 8 अंक लेकर पूर्वी क्षेत्र की अंक तालिका में शीर्ष पर है। दिल्ली के भी चार मैचों में इतने ही अंक है लेकिन वह 6 टीमों में पांचवें स्थान पर है ।