लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी डिंपल यादव ने इस दौरान जनसंख्या स्थिरता पखवारा (11 से 24 जुलाई) का भी शुभारम्भ किया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस जागरूता रैली से लोगों को परिवार नियोजन का संदेश मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करके ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया जाना आवश्यक है। यह जानकारी देना भी जरूरी है कि छोटा परिवार ही खुशहाली का आधार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या वृद्धि की दर को नियंत्रित करना जरूरी है। इस मौके पर में परिवार कलयाण राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा और राज्यमंत्री सुधीर रावत, मंत्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, जन्तु उद्यान राज्य मंत्री शिव प्रताप यादव मौजूद थे।