फोर्ब्स मैग्जीन की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में कोलंबियन अमेरिकन एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा टॉप पर हैं। वो लगातार पांच सालों से इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की देसी गर्ल आठवें नंबर पर हैं। प्रिंयका ने एक्शन थ्रिलर सीरीज के लिए 11 मिलियन डॉलर रुपए लिए थे। इस लिस्ट में एक और नाम भारतीय मूल की लड़की है। वो नाम है मिंडी कालिंग। मिंडी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।पांच साल से इस लिस्ट में टॉप पर बनीं वेरागारा के बाद केली कुकू का नंबर आता है। केली ‘द बिग बैंग थ्योरी’ सीरियल में पेनी का किरदार निभाती हैं। फोर्ब्स ने बताया कि एक तरफ जहां वेरगारा के टीवी शो ने उन्हें कमाई के क्षेत्र में चॉप पर पहुंचाया।