गायक दलेर मेंहदी ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ के लिए टाइटल ट्रैक गाया है।49 वर्षीय पंजाबी गायक का कहना है कि इस ट्रैक में अर्थपूर्ण गीत हैं और यह दर्शकों में उर्जा का संचार करेगा। मेंहदी ने बताया, ‘मेरा अगला गाना ‘दंगल’ के लिए है। प्रीतम ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है। यह एक खूबसूरत खाना है। यह टाइटल ट्रैक है। यह सार्थक गीतों के साथ एक बहुत साफ गाना है। लोग निश्चित तौर पर इस गाने को पसंद करेंगे।’
