बॉलिवुड में शाहरुख खान और रितिक रोशन पहले से ही बॉक्स-ऑफिस पर एक और लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं। शाहरुख की एक नई फिल्म और रितिक की ‘कृष 4’ वर्ष 2018 में क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। फिल्मकार राकेश रोशन अपनी सुपरहीरो सीरीज़ की चौथी कडी बनाने के लिए तैयार हैं। शाहरुख की फिल्म का नाम अभी बताया नहीं गया है। इसके निर्देशक आनंद एल राय हैं। यहां जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि रोशन के मन में पहले से फिल्म बनाने का विचार था। वह इस पर काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह वर्ष 2018 में क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। हालांकि, शाहरुख की निर्माण कंपनी रेड चिलीज ने पहले ट्वीट किया था, ‘आनंद एल राय और शाहरुख के साथ हमारी फिल्म की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। रिलीज की तिथि 21 दिसंबर 2018 और नाम जल्दी ही बताया जाएगा।’राकेश रोशन को ‘कृष 4’ का ख्याल उस समय आया जब उनकी पत्नी ने उन्हें भगवान गणेश की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें भगवान गणेश के चेहरे पर कृष का चेहरा लगा था। राकेश रोशन ने कहा, ‘जब मेरी पत्नी ने बप्पा (भगवान गणेश) की कृष के रूप में तस्वीर दिखाई तो इससे मेरा यह विश्वास पक्का हो गया कि हमारा असली सुपरहीरो कृष ही है। इससे चौथी कड़ी बनाने के प्रति मेरा विश्वास बढ़ा और मुझे प्रेरणा मिली।’उन्होंने कहा, ‘गणेश को शुभ शुरुआतों का भगवान भी कहा जाता है। मुझे लगता है कि यह घटना उनका यह कहने का तरीका था कि ‘कृष 4′ के लिए हमारे पास उनका आशीर्वाद है।’ कल रितिक ने ट्विटर पर घोषणा की, ‘कृष 4 के लिए गणपति का आशीर्वाद।