Tuesday , January 7 2025

वीडियो मामले में AAP सांसद भगवंत मान दोषी, , पूरे सत्र भर रहेंगे निलंबित

hhhनई दिल्ली। संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के दोषी पाए जाने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को संसद सत्र के बाकी दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

भगवंत मान ने संसद का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था, जिससे सभी नेता नाराज थे। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस मामले की जांच के लिए एक 9 सदस्यीय समिति के गठन का फैसला किया था। समिति ने इस मामले में मान को दोषी माना था।

नेताओं का मानना था कि ऐसा वीडियो बनाना संसद की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना है। खुद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मान के इस तरह के व्यवहार से काफी नाराज थीं। इस मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए तब भी स्पीकर ने एक्शन लेते हुए मान के 3 अगस्त तक संसद आने पर रोक लगा दी थी।

नौ सदस्यीय संसदीय समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद किरीट सोमैया थे। गत जुलाई महीने में वायरल हुए वीडियो में मान को संसद के प्रवेश द्वार को दर्शाते दिखाया गया है, जिससे सांसद संसद भवन में प्रवेश करते हैं और वह कमेंट्री करते हुए कह रहे हैं कि देखिए कितनी मजबूत सुरक्षा है।

एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में भगवंत मान ने कहा था कि उन्होंने फेसबुक पर वीडियो डालकर लोगों को जानकारी देने का काम किया है और किसी गलत इरादे से वीडियो नहीं बनाया। संसदीय समिति को वीडियो की समीक्षा करने और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं हो, इसको लेकर सुझाव देने को कहा गया था।

समिति में किरीट सोमैया के अलावा आनंद राव अडसूल, मीनाक्षी लेखी, भर्तृहरि महताब, सतपाल सिंह, केसी वेणुगोपाल, पी वेणुगोपाल, छोटू नरसिम्हा और रचना देव शामिल थीं। सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में कहा था कि भगवंत मान का वीडियो संसद की सुरक्षा के लिए खतरा है।

भगवंत मान ने इस पूरे मामले पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से माफी मांगी थी और मान ने स्पीकर से कहा था की वह सदन के अंदर भी सभी सदस्यों के सामने माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्पीकर ही नहीं बल्कि पूरा सदन भगवंत मान को माफ करने के लिये तैयार नहीं था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com