फर्रूखाबाद। जनपद के थाना कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चोलारा में अवेैध शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर के जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव चोलारा के रहने वाले सोबरन (55) एवं सुरेश (40) की अवैध जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतकों द्वारा जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र में लुहारी दरवाजा से शराब पीकर आये थे। इस संबंध में थाना कायमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामलें में दोषीजन की तलाश कर रही है। दावा है कि जल्द ही दोषी पकड़े जायेंगे।