लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने शहीद पुलिस जवानों के माता-पिता को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की।
राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन मैदान में आज पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री ने 116 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि जिन्होंने हमारे समाज के लिए अपनी जान दी, उनके परिवार का ध्यान रखना हम सब का धर्म है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी शहीदों को 20 लाख रुपये दिए गये हैं। अब शहीदों के माता-पिता को भी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों के संकट को ईश्वर सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के परिवार की हर मुश्किलों में उनके साथ हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सात शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की।
पूर्व में पुलिस स्मृति दिवस परेड में पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस व पीएसी के जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, रविदास मेहरोत्रा, अहमद हसन, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, एडीजी (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चैधरी, आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश, डीआईजी रेंज लखनऊ आरकेएस राठौर, एसएसपी मंजिल सैनी समेत प्रदेश भर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजन मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हर वर्ष पुलिस के शहीद जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन होता है। पिछले साल देश भर में 434 पुलिस के लोग ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे, इनमें उत्तर प्रदेश के 108 जवान थे। इस वर्ष यह संख्या 479 रही, जिसमें सबसे ज्यादा 116 जवान उत्तर प्रदेश के रहे।