लालू यादव के बेटे तेजप्रताप अब शादी के बाद अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ हनीमून पर बाली जा सकते हैं. ये नया जोड़ा अपनी एक तस्वीर को लेकर भी चर्चा में है. तेजप्रताप की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे वे ऐश्वर्या को साइकिल पर घुमाते दिख रहे हैं. 
गौरतलब है कि 12 मई 2018 को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई. अब चर्चा तेजप्रताप-ऐश्वर्या के हनीमून डेस्टीनेशन की है. फिलहाल इस बारे में कोई ठोस जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कपल बाली जा सकता हैं. इस बीच दोनों की साइकिल राइड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
मीडिया से बताचीत में जब तेजस्वी यादव से बड़े भाई के हनीमून डेस्टीनेशन को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि बाली अच्छी जगह है. उन्होंने यह भी कहा कि इसका फैसला अभी नहीं हुआ है कि वे कब जाएंगे. उधर, जब तेजस्वी से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शरमाते हुए कहा, ‘मेरी शादी के पहले मोदी सरकार के इनकम टैक्स वाले भी मुझे भी फंसा देंगे.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal