नई दिल्ली। अब महंगी शादियों पर लगाम लगाने और शादी में मेहमानों की संख्या कम करने के लिए संसद में नए कानून का प्रस्ताव दिया गया है। यह प्रस्ताव संसद द्वारा पारित किए जाने के बाद यदि शादी में 5 लाख रुपये से अधिक खर्च किया जाता है तो 10 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस मैरिज (कंम्पल्सरी रजिस्ट्रेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ वेस्टफुल एक्सपेंडीचर) बिल 2016 को लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन की तरफ से पेश किया गया है। रंजीत रंजन सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। इस प्रस्ताव को प्राइवेट मेंबर बिल के तौर पर सदन में लाया गया है और लोकसभा के अगले सत्र में इस बिल पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है।
शादी में खर्च पर लगाम लगाने के लिए लाए गए इस बिल के मुताबिक यदि कोई परिवार 5 लाख रुपये से अधिक शादी में खर्च करता है तो उसे उस खर्च के 10 फीसदी रकम के बराबर का योगदान देश में गरीब लड़कियों की शादी के लिए करना होगा।
संसद में इस बिल को पेश करते वक्त सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि देश में गरीब परिवारों के ऊपर दबाव बढ़ता है जब कोई खर्चीली शादी करता है। लिहाजा, अब ऐसे लोगों को समाज कल्याण और गरीब परिवारों की मदद के लिए ऐसा जुर्माना वहन करना चाहिए।