मुंबई। बॉलीवुड के स्टार्स शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ ने शुरुआती 5 दिनों में 93 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्सऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही इस फिल्म में शाहरुख की लेडी लव का किरदार पाकिस्तानी एक्ट्रैस माहिरा खान ने निभाया है।
जानकारी के मुताबिक -माहिरा की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रैसेस में की जाती है।
माहिरा को कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर के लिए एनरोल किया। लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रैस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। यूसएस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब किया।
इतना ही नहीं यूएस में पढ़ाई के दौरान वे Rite Aid नामक दुकान पर काम करती थी। यहां कैशियर से लेकर वे दुकान में झाड़ू-पोछा लगाने तक का काम किया करती थीं।