नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज किया। जेटली के पिटारे से आम लोगों के लिए कई सौगातें बाहर निकलीं। बजट में टैक्स दरों में कटौती की गई तो किसानों के लिए भी जेटली ने अपनी सरकार का पिटारा खोला।
महंगा
* सिगरेट और सिगार दोनों महंगी हो गई है।
* पान मसाला
* जर्दा सहित सभी चबाने वाले तंबाकू महंगे, इन पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया।
* गुटका
* विदेशी काजू, भूना हुआ या नमकीन दोनों ही महंगा हो गया है।
* पेपर रोल बीड़ी
* मोबाइल फोन
* चांदी के सिक्के
* सिल्वर आर्टिकल्स
* एलईडी लाइट, एलईडी लैम्प आरओ
* काजू रोस्डेट एंड सॉल्डेट ड्राय फ्रूट्स
* स्टेनलेस स्टील टेप्स (टेलिकॉम ऑप्टिकल फाइबर में होता है यूज)
* एल्यूमिनियम
* लेदर फुटवेयर और लेदर प्रोडक्ट्स
* विदेशी साइकिल महंगी
* विदेशी कार महंगी
सस्ता
* सीएनजी सस्ती हो गई है।
* तैयार लेदर सस्ता हुआ
* सिल्वर फॉयल
* कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पीओएस मशीनें सस्ती हो गई हैं।
* मेक इन इंडिया के तहत फींगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम और आइरस स्कैनर भी सस्ता हो गया है।
* हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण सस्ते हुए।
* ऑनलाइन रेलवे टिकट
* एलएनजी फिनिश्ड
* लेदर सोलर टेपर ग्लास
* पीओएस मशीन
* एम-पीओएम
* माइक्रो एटीएम
* डिब्बा बंद वेजिटेबल्स
* हॉट रोल क्वॉयल (स्टील)
* फिंगर प्रिंट रीडर और स्कैनर
* आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का इंश्योरेंस सस्ता
* नमक
* सीएनजी
* घर होंगे सस्ते
* जीवन रक्षक दवाएं
* HIV की दवा
* LCD और LED
* ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal