Tuesday , January 7 2025

PM मोदी ने वित्त मंत्री को दी बधाई, कहा- इस बजट से देश को नई मजबूती मिलेगी

नई दिल्ली । पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई।

उन्होंने कहा कि बजट में दाल से लेकर डेटा पर ध्यान, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर ध्यान दिया गया।

ये बजट अर्थतंत्र और देश को नई मजबूती देगा, देश विकास की ओर बढ़ेगा।मोदी ने कहा कि ये बजट सबके लिए है, गरीब के लिए भी है।

हाइवे-रेलवे से लेकर सरल इकॉनमी तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, सभी कुछ की बेहतरी यह बजट समेटे है। बजट से अर्थतंत्र को मिलेगी ताकत।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में मिडिल क्‍लास को राहत देते हुए इनकम टैक्‍स घटाया है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपए से ज्‍यादा के नकद चंदे पर भी रोक लगा दी गई।

कालेधन पर रोक लगाने वाले फैसले के तहत3 लाख रुपए से ज्‍यादा के कैश लेनदेन को भी बंद कर दिया गया है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2.5 से 5 लाख रुपए की सालाना कमाई पर अब 5 प्रतिशत की दर से टैक्‍स लगेगा।

बजट में झारखंड और गुजरात में एम्‍स खोले जाने, मनरेगा का बजट आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपए करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में 23 हजार करोड़, प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करने की घोषणा की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com