नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि किसानों और युवाआें के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया गया। राहुल गांधी ने कहा, शेरो शायरी का बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें बुझा हुआ बारूद मिला। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति फंडिंग को साफ करने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत इस वक्त रोजगार की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिए इस बजट में ना ही कोई विजन है और ना ही कोई आइडिया है। किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। हम कुछ बड़े की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘बजट में गरीबों, बेरोजगारों और किसानों के लिए कुछ नहीं है। यह शर्मनाक है। किसान संकट का सामना कर रहे हैं और उनके कर्ज में छूट की जरूरत है। इस बारे में बजट में कुछ भी नहीं है। ये बुनियादी मुद्दे हैं।’’
रेल बजट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी ने बुलेट ट्रेन का वादा किया था। अब बुलेट ट्रेन कहां है? रेलवे की बुनियादी समस्या सुरक्षा की है।’’