कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज से बाहर किए गए पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को सीरीज के दौरान फेयरवैल देगा। पीसीबी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आफरीदी को फेयरवैल तो दिया जाएगा लेकिन यह फेयरवैल बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और कार्यकारी समिति प्रमुख नजम सेठी की अनुपस्थिति में होगा। शहरयार का हाल ही में सर्जरी हुआ है जबकि सेठी इंग्लैंड में छुट्टी बिता रहे हैं। ऑलराउंडर आफरीदी ने इस वर्ष भारत में हुए ट्वंटी-20 विश्वकप के बाद संन्यास लेने की इच्छा जताई थी लेकिन विश्वकप शुरु होने से पहले उन्होंने कहा था कि परिवार और दोस्तों के भारी दबाव के कारण वह संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal