Tuesday , January 7 2025

शिक्षक स्नातक MLC चुनाव में 56 फिसदी हुआ मतदान

सिद्धार्थनगर । गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में जनपद में मात्र 56 फीसद ही मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चुनाव में पुरुषों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बूथ संख्या 117 पर सर्वाधिक 74 फीसद मतदान हुआ, जबकि बूथ संख्या 121 पर सबसे कम 35 फीसद रहा। जिले के 7496 में से 4161 मतदाताओं ने मतदान किया।

शुक्रवार को जिले के सभी विकास खंड कार्यालयों समेत नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर व बांसी कार्यालय पर बने बूथ पर गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए प्रात: 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर तक मतदान फीसद काफी कम रहा। इसके बाद मतदान समाप्ति तक 55.51 फीसद मतदान हुआ।

स्नातक उत्तीर्ण मतदाताओं में भी जागरूकता की घोर कमी दिखी। स्नातक खंड निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने संयुक्त रूप से कई बूथों का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

शोहरतगढ खंड विकास कार्यालय में बने बूथ पर 218 मतदाताओ ने मतदान किया। उसका बाजार ब्लाक कार्यालय पर 639 में 416 मत पड़ा, जिसमें 332 पुरुष व 84 महिलाएं शामिल रहीं।

डुमरियागंज विकास खण्ड कार्यालय पर बने बूथ पर 537 मत डाले गए, जिसमें 455 पुरूष व 82 महिलाएं शामिल रही। भनवापुर विकास खण्ड कार्यालय पर बने बूथ पर पड़े 139 मत में 135 पुरूष व 4 महिलाओं ने अपने मतदान किए।

बर्डपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर बने बूथ पर 226 ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 173 पुरुष और 53 महिलाएं शामिल रही। बांसी, मिठवल, खेसरहा ब्लाक सहित नपा कार्यालय पर बनाए गए बूथों पर 1864 मतों के सापेक्ष कुल 1074 मत ही पड़ सके।

बांसी में 382 मतों में से 217 मत ही पड़ सके। खेसरहा में 537 मतों के सापेक्ष 321 मत पडे़। मिठवल में 662 मतों में से 360 ने ही मतदान किया। नगर पालिका परिषद बांसी बूथ पर कुल 283 मतों में से 176 मत ही पोल हो सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com