नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं बल्कि अच्छा इंसान बनाना भी है।
जावड़ेकर ने यह बात बुधवार को यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कही। जावड़ेकर ने विश्वविद्यालय में 400 बिस्तरों के बेगम हजरत महल महिला छात्रावास का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर जामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद भी मौजूद थे।जावड़ेकर ने इस दौरान बेगम हजरत महल छात्रावास में छात्राओं से सीधी बातचीत भी की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal