साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर समाधि शताब्दी समारोह में शिरडी में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. इस मौके परचढ़ावा भी खूब चढ़ाया गया. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 6 करोड़ का दान दिया गया. ये रिकॉर्ड महज चार दिनों का है जहां भक्तों ने जीभर कर भेंट चढ़ाई.
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि शिरडी में साईं बाबा के दरबार में इतना दान चढ़ाया गया हो, इससे भी पहले भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा चढ़ाया है, जिसे गिनने में स्टाफ के पसीन छूट गए थे. शिरडी में हर साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. ऐसे में रुपया, पैसा, सोना, चांदी और कई बहुमूल्य चीजों का दान दिया जाता है.
अगर आकड़ों की बात करें तो पिछले साल 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के मौके पर साईं बाबा दरबार में साढ़े 5 करोड़ रुपए का दान दिया गया. बता दें, ये पांच करोड़ रुपये दान सिर्फ 4 दिनों में आए थे. वहीं हर रोज शिरडी के साईं बाबा को करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा दान के रूप में मिलते हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal