नई दिल्ली । शिवसेना ने एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के आरोपी पार्टी सांसद रवींद्र गायकवाड़ के बचाव में केंद्र सरकार और एयर इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गायकवाड़ पर एयरलाइंस के बैन के खिलाफ शिवसेना सांसदों ने गुरुवार को संसद में हंगामा किया, तो सांसद संजय राउत ने बैन नहीं हटाने पर आगे भी संसद का कामकाज बाधित करने की चेतावनी दी।
राउत ने एयर इंडिया और दूसरी एयरलाइंस कंपनियों पर भी निशाना साधा और कहा कि देश लूटने वाले विजय माल्या को भागने के लिए सफर की इजाजत दी, लेकिन उनके सांसद को निशाना बनाया जा रहा है।
तिलमिलाए राउत ने कहा, क्या है एयर इंडिया? कौन है उसका सीएमडी? क्या औकात है सीएमडी की? शिवसेना ने यह भी कह दिया है कि 10 अप्रैल तक यदि मसले का कोई हल नहीं निकला तो शिवसेना एनडीए की मीटिंग में नहीं जाएगी। इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि एयर इंडिया गायकवाड़ से बैन हटाने को तैयार नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राउत ने कहा, ‘एयर इंडिया और दूसरी एयरलाइंस कंपनियों ने गायकवाड़ को निशाना बनाया। इसके पीछे कौन है, कौन दबाव दे रहा है, जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
आज मंत्री ने कहा कि बैन सांसद के खिलाफ नहीं एक यात्री के खिलाफ है। क्या यह यात्री आतंकवादी है? आज हमारे संसद में सांसदों के ऊपर कई केस दर्ज हैं। क्या सभी को बैन किया जाएगा। बैन करने वाली एयरलाइंस कंपनियां कौन हैं?’
राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘एक एयरलाइंस कंपनी के मालिक का दाऊद कनेक्शन है। एक एयरलाइंस ने तो माल्या को देश से भगाया। देश को लूटने वाले को भगाते हो। कश्मीर के अलगाववादी सफर कर सकते हैं। पाकिस्तान से आने वाले कलाकार सफर कर सकते हैं। रेपिस्ट फ्लाइट में उड़ान भर सकते हैं, लेकिन सांसद नहीं।’
संसद में हंगामे को लेकर राउत ने कहा, ‘हमने विशेषाधिकार हनन नोटिस भी दिया है। बहुत कोशिश की, लेकिन न्याय नहीं मिला तो हमारे पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जी ने न्याय के लिए संघर्ष करने को कहा तो हम संसद में मुद्दा उठाने को मजबूर हुए।
हम नहीं चाहेंगे कि संसद का काम प्रभावित हो, लेकिन आप हमें न्याय नहीं देंगे तो हमें आगे आगे भी ऐसा करना पड़ेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी हमें आश्वासन दिया है।’
इससे पहले गायकवाड़ मसले पर गुरुवार को संसद में एनडीए सरकार को दो वरिष्ठ मंत्री आपस में भिड़ गए। एयर इंडिया के अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में घिरे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने संसद में अपना पक्ष रखा।
पक्ष रखने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के बयान पर शिवसेना सांसद उत्तेजित हो गए और मंत्री को उनके स्थान पर घेर लिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री एस एस अहलूवालिया को बीच-बचाव तक करना पड़ा।