लखनऊ । पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मौर्य ने कहा ‘‘कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के रूप में पेश की गयी शीला दीक्षित दिल्ली का रिजेक्टेड माल है।’’ बसपा के बागी नेता ने यह बात हालांकि संवाददाताओं से रविवार को हुई बातचीत में कही थी। गुरुवार सुबह से इसकी वीडियों क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित के बारे में मौर्य की टिप्पणी को महिला विरोधी करार देते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।