Friday , January 3 2025

शुक्रवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट हावी है, सेंसेक्स 400 से अधिक अंक टूट चुका है

 शुक्रवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है। दिन के 2 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 561 अंकों की गिरावट के साथ 35,870 पर और निफ्टी 166 अंकों की गिरावट के साथ 10,795 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 5 हरे और 45 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी इंडेक्स की अगर बात करें तो मिडकैप 1.67 फीसद और 1 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

दिन के 11 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 413 अंकों की गिरावट के साथ 36,018 पर और निफ्टी 131 अंकों की गिरावट के साथ 10,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयर्स में से 2 हरे और 48 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.04 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.59 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 10 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 36,100 पर और निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 10,842 पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी 50 में शुमार शेयर्स में से 5 हरे और 45 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.23 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.89 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 29 अंकों की तेजी के साथ 36,461 पर और निफ्टी 4 अंकों की मजबूती के साथ 10,956 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 33 शेयर हरे निशान पर और 17 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.56 फीसद और स्मॉलकैप 0.74 फीसद की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 39 अंकों की कमजोरी के साथ 36,391 पर और निफ्टी 13 अंकों की कमजोरी के साथ 10,938 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों में से 32 हरे और 18 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.46 फीसद और स्मॉलकैप 0.41 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के 9 बजकर 29 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.41 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.22 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.41 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.44 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.03 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.16 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर जापान का निक्केई 1.78 फीसद की गिरावट के साथ 20029 पर, चीन का शांघाई 2510, हैंगसेंग 25574 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 2059 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.99 फीसद की गिरावट के साथ 22859 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.58 फीसद की गिरावट के साथ और नैस्डैक 1.72 फीसद की गिरावट के साथ 1326 पर कारोबार कर बंद हुए थे। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com