मुंबई: शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन दबाव में रहे और बबंई शेयर बाजार का सेंसेक्स 310 अंक लुढ़ककर 28,000 के नीचे पहुंच गया । सेंसेक्स में 24 जून के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट हैएनएसई निफ्टी भी 102.95 अंक टूटा। निवेशकों ने मुख्य रूप से तेल एवं गैस, वाहन तथा स्वास्थ्य इकाइयों के शेयरों में मुनाफावसूली की. कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में हल्की शुरुआत से भी घरेलू धारणा कमजोर हुई।अमेरिकी सरकार के आंकड़ों में उत्पादकता में गिरावट की खबर के बाद डॉलर के जापानी येन के मुकाबले कमजोर होने से वैश्विक स्तर पर नरमी रही. इसके अलावा एशियाई कारोबार में वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट रही ।