Sunday , April 28 2024
शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर

बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रही। 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 90 अंक चढ़कर 36606 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 34 अंक चढ़कर 11042 के स्तर पर नजर आया।शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर

सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। ओएनजीसी 1.25 फीसद की बढ़त के साथ 158.05 के स्तर पर और अदानीपोर्ट्स 1.20 फीसद की बढ़त के साथ 371.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.61 फीसद) और स्मॉलकैप 1.13 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 22863 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.51 फीसद की बढ़त के साथ 2812 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.33 फीसद की तेजी के साथ 28275 के स्तर पर और ताइवान 0.23 फीसद की तेजी के साथ 2303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 25119 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 2809 के स्तर पर और नैस्डैक 0.63 फीसद की तेजी के साथ 7855 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। 

पीएसयू बैंक शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक शेयर्स (1.36 फीसद) में है। बैंक (0.55 फीसद), ऑटो (0.51 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.67 फीसद), आईटी (0.45 फीसद), मेटल (0.47 फीसद), फार्मा (0.74 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.39 फीसद) और रियल्टी (0.73 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

जील टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 41 हरे निशान और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी जील, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आईओसी और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट ल्यू

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com