Wednesday , May 1 2024

शोभा डे ने उड़ाया खिलाड़ियों का मजाक, सोशल मीडिया पर विवाद

नई दिल्ली । रियो ओलिंपिक में खिलाडि़यों द्वारा भारत के लिए पदक न जीत पाने से दुखी जानी-मानी लेखिका शोभा डे अपने ट्वीट की वजह से विवादों में हैं। दरअसल लेखिका शोभा डे ने सोमवार को ट्वीट किया “गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है?” अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोभा खिलाड़ियों समेत सेलीब्रिटीज और आम आम यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं।

निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने इसे अनुचित बताया और कहा कि आपको अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए। अभिनेत्री और आम आम आदमी पार्टी की नेता गुल पनाग ने बिंद्रा को जवाबी ट्वीट कर लिखा, ‘और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है।’पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीरेन रस्किना जैसे ओलिंपियन्स ने अपनी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने कहा कि वह 60 मिनट तक हॉकी के मैदान पर दौड़ कर दिखाएं या फिर गगन नारंग और अभिनव बिंद्रा की तरह बंदूक थामकर दिखाएं। वहीं मिल्खा सिंह ने शोभा के बयान को गलत बताते हुए कहा कि एथलीट पहले से प्रेशर में है। जब वो अच्छा करते हैं तो देश गौरवान्वित महसूस करता है।इससे पहले अभिनव बिंद्रा रियो ओलिंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीतने से जरा सा चूक गए थे। शूट आउट मुकाबले में उन्हें 0.5 अंकों से मात खानी पड़ी। वहीं भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ आखिरी तीन सेकंड में गोल खाना महंगा पड़ा। भारत को जर्मनी के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। शोभा डे ने इसी पर प्रतिक्रिया जाहिर की थी। शोभा डे अक़्सर सामाजिक मुद्दो पर अपनी बेबाक राय देती रहती हैं और उन पर विवाद भी ख़ूब होता रहता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com