जम्मू । कड़ी सुरक्षा के बीच आज श्री अमरनाथ के दर्शनों के लिए जम्मू के भगवती नगर से 142 श्रद्धालुओं का एक और छोटा जत्था रवाना हुआ। बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए 4 बसों में सवार होकर श्रद्धालु पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुए। इस जत्थे में 93 पुरुष, 14 महिलाएं तथा 35 साधु शामिल हैं। इन्हें सुरक्षाबलों की कड़ी सुरक्षा के बीच 4 बसों में रवाना किया गया।वहीं, जम्मू में करंट पंजीकरण करवानेवाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। भले ही यात्रियों की संख्या में कमी आई है पर उनके हौंसले पूरी तरह से बुलंध है और निरंतर उत्साह से लबरेज श्रद्धालु जम्मू से आगे यात्रा के लिए रवाना हो रहे है।
ज्ञात रहे कि इस बर्ष अमरनाथ यात्रा केवल 48 दिनों की है। इस साल अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बडी चुनौती है। वहीं घाटी में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हालात खाराब चल रहे हैं। यात्रा के रास्ते पर तथा आगे भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी यात्रियों की कड़ी सुरक्षा के लिए तैनात किये गये हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके।