कोलकाता। मेट्रो के यात्रियों के लिए मेट्रो रेल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक सौगात पेश की है। अब मेट्रो मेट्रो रेल प्रबंधन ने स्वाधीनता दिवस से 22 अतिरिक्त परिसेवा शुरू करने का निर्णय लिया है यानी अप और डाउन में 22 अतिरिक्त सेवाएं यात्रियों को प्रदान की जायेगी। अब पूरे दिन में नोवापाडा से न्यू गरिया तक कुल 300 परिसेवा दी जायेगी जो अब तक इस रूट में 278 है।
कोलकाता मेट्रो की जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि इस बार 278 परिसेवा के स्थान पर कुल 300 परिसेवा दी जायेगी। यह परिसेवा इसी माह से शुरू की जायेगी लेकिन यह किस दिन से शुरू होगी, इसे मेट्रो रेल प्रबंधन ने सुनिश्चित नहीं किया है। सामने दुर्गापूजा का त्योहार है। दुर्गापूजा के दिनों में पूरी रात मेट्रों सेवा उपलब्ध तो रहती ही है लेकिन इसके दो महीने पहले ही धर्मतल्ला और गरियाहाट के बाजारों में लोगों की भारी भीड उमडती है। इसके साथ ही मेट्रो में भी यात्रियों की काफी भीड बढ जाती है। इस बार पूजा के दो महीने पहले कोलकाता मेट्रो रेल के इस फैसले से मेट्रो रेल यात्रियों को भीड से काफी राहत मिलेगी।