Sunday , December 29 2024

शो नामकरण में अरिजीत ने गीत‘ जिद ना करो’ को फिर से जीवंत किया

arijit-singh-wallpaper Mahesh Bhatt coming soon with Naamkarann on Star Plus  (1)अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियों से जादू जगाने वाली अरिजीत सिंह और महेश भट्ट की जोड़ी महेश भट्ट के स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले आगामी शो ‘नामकरण’ के लिए फिर से एक मास्टरपीस तैयार कर रही है।संगीत सनसनी अरिजीत सिंह को महेश भट्ट ने अपने नवीनतम शो नामकरण में एक प्रेम गीत गाने के लिए बुलाया है। लीजेण्डरी गायिका फरीदा खानम के गाए क्लासिक गीत ‘आज जाने की जिद ना करो’ के साथ अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू जगाएंगे और युवा पीढ़ी को लुभाएंगे।‘इस गीत में एक अलग वक्त और अलग जगह का जादू है। यह किसी ऐसे की ढेरों यादों को मेरे सामने लाता है जिसे मैं प्यार करता था और खो दिया। मेरे लिए अरिजीत की आवाज में मोहब्बत की हर आवाज शामिल है।शो की कहानी छोटी लड़की अवनि के इर्दगिर्द घूमती है। शो की कहानी प्रगतिशील है जो समाज के दायरे पर सवाल उठाते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com