Saturday , January 4 2025

श्रवण साहू हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

लखनऊ। बेटे की हत्यारों को सजा दिलाने के लिए संघर्षरत सआदतगंज के व्यापारी श्रवण साहू की सनसनीखेज हत्या की जांच अब सीबीआई करेगी। राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति कर दी है। 

गृह विभाग ने सीबीआई जांच संस्तुति किए जाने की पुष्टि की है। इससे पहले श्रवण साहू के परिजनों ने डीजीपी जावीद अहमद और अन्य अधिकारियों से मिलकर हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। डीजीपी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जिला प्रशासन के माध्यम से प्रत्यावेदन प्राप्त होने पर प्रदेश सरकार से संस्तुति की जाएगी।

ध्यान रहे 16 अक्टूबर 2013 को अकील अंसारी व अजीम ने श्रवण साहू के बेटे आयुष साहू की ठाकुरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी थी। बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए श्रवण अदालत में लगातार पैरवी कर रहे थे। जमानत पर छूटे अकील ने उन्हें पैरवी न करने के लिए धमकाया था और रुपये लेकर सुलह करने की पेशकश की थी लेकिन श्रवण नहीं माने थे। इसके बाद उसने अपने शूटरों से श्रवण साहू की हत्या करा दी।

दुकान में घुसकर कर दी थी हत्या
एक फ रवरी की रात को लखनऊ के सआदतगंज की दालमण्डी में कारोबारी श्रवण साहू 63 वर्ष को गोलियों से भून दिया था। श्रवण साहू अपने घर के निचले हिस्से में स्थित दुकान के बाहर खड़े थे। अचानक पहुंचे बाइक सवार दो शूटरों ने उन्हें गोली मारी। वह जान बचाने के लिए अंदर भागे तो शूटरों ने दुकान में घुसकर उन पर गोलियां बरसा दीं। सिर, गर्दन व छाती में गोली लगने से श्रवण वहीं ढेर हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शूटर अपनी बाइक पर सवार फ रार हो गए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com