Saturday , January 4 2025

कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरायी,ड्राइवर व सहायक हुए सस्पेंड

लखनऊ। फिरोजाबाद रेलखण्ड पर टुंडला स्टेशन पर देर रात दो बजे के लगभग कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो जाने पर कई डिब्बों के परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान यात्री जब गहरी नींद म ेंथे। अचानक से एक जोर का विस्फोट सा हुआ और सोते हुए यात्री सीटों से नीचे जा गिरे।

घटना की जानकारी जब रेलवे महकमें को मिली तो हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर आलाधिकारी के साथ रेलवे कर्मचारी दल पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया।

उक्त घटना के चलते रेल यातायाता बाधित होने 

से गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां निरस्त हुई। वहीं तमाम ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया। दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रविवार देर रात दो बजे के लगभग जब टुंडला स्टेशन को पार करने के बाद पश्चिमी आउटर पर पहुंची थी,उसी पटरी पर मालगाड़ी आ रही थी। देखते ही देखते कालिंदी का इंजन मालगाड़ी के एसएलआर कोच में जा घुसा। इससे जोर का विस्फोट-सा हुआ। दोनों ट्रेन पटरी से उतर गईं। कालिंदी के चार कोच तो पूरी तरह पटरी से नीचे आ गए। घटना में तीन यात्री हताहत हुए है। घटना के बाद से देश का सबसे व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेलवे रुट बाधित हो गया है।

तमाम ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है – डीआरएम ने बताया, कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर को लाल सिगनल की अनदेखी के चलते लापरवाही बरतने के कारण ड्राइवर और उसके सहायक को सस्पेंड
कर दिया गया है।

-निरस्त ट्रेनें
गाड़ी संख्या-12419 व 12420 अप व डाउन लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रही। इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग टुंडला-आगरा-पलवल और झांसी-पलवल होकर चलाया गया

गाड़ी संख्या- 13413 मालडा टाउन-दिल्ली फारक्का एक्सप्रेस अगली सूचना तक टुंडला-आगरा-पलवल होकर चलेगी। गाड़ी संख्या- 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति अगली सूचना तक टुंडला-आगरा-पलवल होकर चलेगी। गाड़ी संख्या- 12555 गोरखपुर दिल्ली गोरखधाम एक्सप्रेस अगली सूचना तक टुंडला-आगरा-पलवल होकर चलेगी। गाड़ी सख्ंया- 12225 कैफि़यत एक्सप्रेस अगली सूचना तक टुंडला-आगरा-पलवल होकर चलेगी। कानपुर झांसी पलवल होकर जाने वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या- 12423 डिबरूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अगली सूचना मिलने तक कानपुर-झांसी-पलवल होकर जाएगी।

-अन्य परिवर्तित ट्रेनें
गाड़ी संख्या- 13484 दिल्ली माल्दा टाउन फरक्का एक्सप्रेस को खुर्जा-हापुड़-मुरादाबाद-मुगलसराय होकर चलाया जाएगा इसी तरह से गाड़ी संख्या- 12004 नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद-आलमनगर के रास्ते संचालित किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com