Monday , January 6 2025

संकट मोचक बने मोहल्ला कमेटियों के वालंटियर, श्रीनगर में खाने के पड़े लाले

srinagar_1469254425श्रीनगर शहर सहित आसपास के इलाकों में दर्जनों की तादाद में मोहल्ला कमेटियाें के लंगर सक्रिय हो गए हैं। बाकायदा चंदा एकत्रित हो रहा है। खाने का सामान जुट रहा है। खाना लजीज बने इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। 

बनने के बाद खाने की पैकिंग और कर्फ्यू की पाबंदियों में फंसे लोगाें तक डिलीवरी पहुंचाने के लिए मोहल्ला कमेटियाें के वालंटियराें का नेटवर्क संगठित होकर काम कर रहा है। कर्फ्यू की पाबंदियाें को दो हफ्ते हो गए हैं। 

कर्फ्यू के शुरुआती दिनों में तो जैसे तैसे काम चल गया लेकिन आवाजाही पर पाबंदिंयां कड़ी होने से खाने पीने का सामान मिलना मुश्किल हो गया। राजबाग मोहल्ला कमेटी के सदस्य जहूर अहमद ने बताया मोहल्ले के लोगाें ने मिलकर कमेटी बनाने का फैसला किया जो पिछले एक हफ्ते से दिन रात काम पर लगी है। 

श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल, बोन एंड जायंट अस्पताल, शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूटी आफ मेडिकल साइंसेज, लाल चौक स्थित टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में कई जरूरतमंदों को खाने पीने का सामान लेने में दिक्कतें हो रही हैं। राजबाग जैसे ही कई अन्य मोहल्लों में कमेटियां जरूरतमंदाें को खाना पहुंचा रही हैं। 

रोजाना तीन से चार हजार लोगाें तक खाना पहुंचाने में लगे वालेंटियर खाना पैक कर अपने वाहनाें में अलग अलग इलाकों तक पहुंचा रहे हैं। वाहनों पर मोहल्ला कमेटी के बैनर लगे देख कर्फ्यू में उन्हें छूट भी मिल रही है।

 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com