मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म सड़क के रीमेक में संजय दत्त के साथ काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट ने 90 के दशक में संजय दत्त और अपनी बेटी पूजा भट्ट को लेकर फिल्म सड़क बनाई थी।
फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। कुंहा जा रहा है कि फिल्म सड़क का रीमेक बनाया जा सकता है। पूजा भट्ट ने बताया है कि इस बारे में अभी प्लान किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि फिल्म में पूजा और संजय की बेटी का किरदार आलिया भट्ट निभा सकती है। फिल्म की स्क्रिप्ट भी संजय दत्त को लेकर ही लिखी जा रही है जो अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करता है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।