काठमांडू। भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों ने आज परस्पर चिंता के मुद्दों और सैन्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। नेपाल के 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने यहां सेना के मुख्यालय में अपने नेपाली समकक्ष राजेंद्र छेत्री से मुलाकात की।
जन संपर्क निदेशालय की आेर से जारी बयान के अनुसार दोनों की मुलाकात में परस्पर चिंता से जुड़े मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई।
एक विशेष कार्यक्रम के दौरान भारत ने नेपाल को सात घोड़े भेंट किए। भारतीय सेना प्रमुख को इस दौरे के दौरान नेपाली सेना के जनरल का मानद पद दिया जाएगा। रावत ने नेपाली सेना के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
रावत ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी मुलाकात करेंगे। सेना प्रमुख रावत की यह नेपाल यात्रा चीनी रक्षा मंत्री चांग वानछुआन की यात्रा के कुछ ही दिनों बाद हुई है।