मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार (21 सितंबर) को देर रात सिविल लाइन थाना इलाके में मेरठ रोड पर हुआ. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंती और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 
हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार अपनी बहन को लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशल हाईवे के वहलना चौक से गुजर रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी खड़े कैंटर से टकरा गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal