Wednesday , January 8 2025

सडक़ हादसे में पति-पत्नी की मौत

accvआगरमालवा। इंदौर-जयपुर राजमार्ग-27 पर आगर-मालवा जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर कोटा मार्ग पर ग्राम महुडिया की पुलिया के नजदीक मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवार दम्पत्ती को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। आगर-मालवा कोतवाली पुलिस के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल थानान्तर्गत ग्राम मोड़ी निवासी मेहरबान सिंह पिता भेरूसिंह राजपूत (50) वर्ष अपनी पत्नी भगवान कुंवर बाई (45) वर्ष को बाईक पर बिठाकर ग्राम सनावदा में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोनों महुडिया की पुलिया के पास पहुंचे थे कि यह घटना हो गई। सूचना मिलते ही 108 वाहन की मदद से दोनों को आगर-मालवा के जिला चिकित्सालय लाया गया। इस बीच रास्ते में ही मेहरबान सिंह ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी भगवानकुंवर बाई को गंभीर अवस्था में उपचार के लिये उज्जैन भेजा गया, किन्तु रास्ते में ही महिला की भी मौत हो गई। आगर-मालवा कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई फरियादी विक्रम सिंह पिता भेरूसिंह (45) निवासी ग्राम मोड़ी थाना सुनेल जिला झालावाड़ राजस्थान की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com