मुंबई। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड द्वारा अभिनेत्री सनी लियोन के हिंदी फिल्म रईस के गाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की खबरे मिली हैं। फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज होगी। दरअसल, शाहरुख की आने वाली फिल्म रईस में सनी एक आइटम नंबर में दिखेंगी। जिसे पाकिस्तान में दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सनी का यह आइटम नंबर 1980 में आई फिल्म कुर्बानी के गीत लैला ओ लैला का नया वर्जन है। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म रईस गुजरात की 1980 के बैकग्राउंड पर आधारित कहानी है।
रईस में अभिनेता शाहरुख खान, पाकिस्तानी वीजे से अभिनेत्री बनीं माहिरा खान और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं। फिल्म की कहानी शराब के एक तस्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पीछा एक पुलिस अधिकारी करते हैं।